श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शालगुल के जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। आत्मसमर्पण करने की अपील करने के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों और से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाकर्मी आतंकियों को चारों और से घेरने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वह बचकर भाग निकलने में सफल न हो पाएं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी सेना की तीन आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वहीं जंगल में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी
जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस का कहना है कि दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाकर्मी गोलीबारी का जवाब देने के साथ आतंकियों को चारों और से घेरने का प्रयास कर रहे हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।