Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

रॉबर्ट वाड्रा ने साइकिल चलाकर किया महंगे तेल का विरोध, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निकाली भड़ास

इन दिनों देश में  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। जहां कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है तो डीजल भी 80 के पार बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बना लिया है। वह अलग अलग तरीके से सरकार के खिलाफ को घेरने में जुटी हुई है । आज जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा तो वहीं दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा ने साइकिल चलाकर अपना विरोध जताया।

PunjabKesari

मित्रों’ की जेब भर रही मोदी सरकार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने साेमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है। पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है। आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!

PM एसी कमरे से निकलें, लोगों की दिक्कतों को देखें: रॉबर्ट वाड्रा
वहीं  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा साेमवार सुबह बढ़ती कीमतों के विरोध में  खान मार्केट से अपने ऑफिस तक साइकिल से ही गए। इस दाैरान उन्होंने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको एसी कारों से बाहर आकर देखना चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है। वह सिर्फ इतना ही करते हैं कि हर चीज के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।

शायद प्रधानमंत्री तेल की कीमतों को कम कर दें: रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि शायद ये देखने के बाद प्रधानमंत्री तेल की कीमतों को कम करेंगे। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने साइकिल पर सवारी करने का फैसला किया और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।