लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड आपदा पर बयान देते हुए कहा कि हमने मंत्रियों की टीम लगाई है, और उत्तर प्रदेश के पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद की जा रही है। मैं उत्तराखंड त्रासदी में शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ। उन्होंने कहा कि आपदा में जो लापता हुए हैं उनको राज्य सरकार खोज कर रही और एजेंसियों, उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है। शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
बता दें कि यूपी विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही आरंभ हुई, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया जिस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी। जिसके बाद 11:30 बजे सदन की कार्यवाही फुर से शुरू हुई।