Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रॉबर्ट वाड्रा टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा के लिए तलाश रहे वकील

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि के लिए वकील तलाश रहे हैं। वाड्रा ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि देश में कुछ गलत हो रहा है। 21 साल की लड़की को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया वह गलत है। मैं उसके लिए बेहतर कानूनी मदद का प्रयास कर रहा हूं।

वाड्रा ने कहा- मैं हर ऐसे व्यक्ति के साथ हूं, जिसके साथ गलत व्यवहार हो रहा है

वाड्रा ने कहा कि वह हर ऐसे व्यक्ति के साथ हैं, जिसके साथ गलत व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं किसानों की मदद कर सकता हूं। उन्हें खाना भेज सकता हूं। मैं उन्हें जैसे संभव हो, मदद भेज सकता हूं। इससे मैं देश-विरोधी नहीं हो जाता क्योंकि मैं किसी गलत काम में उनका सहयोग नहीं कर रहा हूं।’

एनएसयूआइ ने दिशा की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में किया प्रदर्शन

इस बीच, बेंगलुरु में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के सदस्यों ने मंगलवार को दिशा की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी के साथ दिशा की रिहाई की मांग की गई। सोमवार को वामपंथी संगठन ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन ने भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था।

कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान उपद्रव फैलाने को लेकर रची गई थी साजि

कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान उपद्रव फैलाने को लेकर रची गई साजिश जिस टूलकिट के रूप में सामने आई है, उस टूलकिट के रिसोर्स पर्सन बताए जा रहे पीटर फ्रेडरिक ने एक न्यूज चैनल को ट्वीट के माध्यम से पत्र भेजकर खालिस्तानी आतंकी भजन सिंह भिंडर से संबंध होना स्वीकार किया है। हालांकि, टूलकिट मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए उसने यह भी दावा किया है कि खालिस्तान आंदोलन में उसकी कोई भागीदारी नहीं है।

पीटर खालिस्तान समर्थक संगठन पीजेएफ से जुड़ा है

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीटर मो. धालीवाल के खालिस्तान समर्थक संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीजेएफ) से जुड़ा हुआ है और भिंडर का करीबी है। उसने ही तय किया था कि टूलकिट में हैशटैग क्या होगा, किसे फॉलो करना है और कब क्या ट्वीट करना है। देश की सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में वर्ष 2006 से लगी हुई हैं।