Valentine’s Day: अपने रिलेशनशिप को लेकर अनन्या पांडे ने बोली ये बड़ी बात, एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर भी दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे के रंग में रंगने नजर आ रहे हैं। आम से लेकर खास तक, हर कोई अपने प्यार का अलग और खास अंदाज में इजहार कर रहा है। फिल्मी सितारे भी वेलेंटाइन डे के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई सितारे अपनी लव लाइफ को लेकर भी खास खुलासे कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ी बात बोली है।
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार वेलेंटाइन डे के मौके पर अनन्या पांडे ने अपनी एक डेटिंग एप बनाई है। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की। बातचीत में अनन्या पांडे ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी जिक्र किया। साथ ही अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी वर्तमान समय में रिलेशनशिप स्टेटस ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’
हालांकि अनन्या पांडे ने यह भी कहा है कि बॉलीवुड में इस तरह से कहने का तरीका है। उनसे जब उनके पिछले रिलेशनशिप के बारे में सवाल किए गए थे वह इसका जवाब देने से बचती नजर आईं। इस दौरान अनन्या पांडे ने अपने एक ब्रेकअप को लेकर भी बात की। अनन्या पांडे ने कहा, ‘मुझे एक ‘एक्स बॉक्स’ पसंद है। मुझे कार्ड जलाना बुरा लगता है। मेरी फिल्म टिकट और यादें बॉक्स में हैं।’
अनन्या पांडे ने उन लोगों को भी सलाह दी है जो ब्रेकअप के बाद खुद को अकेला समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ब्रेकअप होने के बाद यह खत्म नहीं होता है बल्कि एक नई शुरुआत होती है।’ इसके अलावा अनन्या पांडे ने अपनी फिल्मों को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। बात करें अनन्या पांडे के वर्कफ्रेंट की तो वह जल्द ‘लाइगर’में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म ‘लाइगर’का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा अपने अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ‘लाइगर’ को 9 सिंतबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को 5 भाषा हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थी।