Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

नारी को सशक्त और मजबूत बनाने एकजुट हुई रामगढ़ की सैकड़ों क्षत्रिय महिलाएं

अखिल भारतीय क्षत्रीय महिला महा सभा के द्वारा मिलन समारोह का हुआ आयोजन

रामगढ़ : ए मेरे देश की नारी तू क्यों है इतनी बेचारी, तेरी शक्ति तेरी भक्ति तेरा हर एक रुप निराला, तू खुद को पहचान ना पाती, सारा जीवन यूं ही दूसरों के खिदमत में बिताती ।
तू ही है दुर्गा, तू ही है काली,तू खुद को पहचान
क्योंकि नारी ही शक्ति है, नारी ही है सम्मान है…
नारी गौरव है, अभिमान है
नारी ने ही ये रचा विधान है
,तू खुद को पहचान ए नारी तू खुद को पहचान ।

ऐसे ही शब्दों से महिलाओं को उत्साहित करने वाला एक नज़ारा रामगढ़ के बंजारी नगर स्थित नंदिनी सिंह के आवास पर आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम के मौके पर देखने को मिला । अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा निवर्तमान महिला अध्यक्ष पूनम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अपनी शक्ति को पहचानने को लेकर एकजुट होने पर बल दिया गया ।

इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा निवर्तमान महिला अध्यक्ष पूनम सिंह, कस्तूरबा महिला कॉलेज की प्रोफेसर मधु सिंह सहित कई महिलाओं ने अपने अपने संबोधन से वहां मौजूद महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की बात करते हुए मौजूद महिलाओं का हौसला बढ़ाया, उन लोगों ने बताया कि यहां हमारे एकजुट होने का मुख्य उद्देश्य है, संपूर्ण समाज की महिलाओं को एकजुट करते हुए दूसरे एक दूसरे हित का कार्य करना और संरक्षण प्रदान करना।

इस मिलन समारोह में महिलाओं ने एकजुट होकर जहां हर समुदाय और समाज की महिलाओं को कैसे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जाए इन सब मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और जय भवानी का नारा नारा लगाते हुए एकजुट होकर नारीशक्ति को एकजुट करने का संकल्प लिया । महिलाओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए आयोजक नंदिनी सिंह द्वारा बनवाए गए लजीज व्यंजनों का भी लुप्त उठाया और कई प्रकार के मनोरंजन से भरपूर खेल का भी आनंद लिया।

वही इस कार्यक्रम के अंत मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय हृदय नारायण सिंह की धर्मपत्नी के निधन की खबर पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा कर उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

nanhe kadam hide