Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पीएम मोदी ने MSP पर प्रतिबद्धता दोहराई, विपक्ष ने कहा- कानून में हो न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की गारंटी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से आंदोलन खत्‍म करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कृषि सुधारों को एक मौका देने की गुजारिश करते हुए कहा कि यह समय खेती को ‘खुशहाल’ बनाने का है और देश को इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। एमएसपी है और आगे भी जारी रहेगी। उधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा है कि MSP की गांरटी कानून में होनी चाहिए। यही बात भारतीय किसान यूनियन ने भी दोहराई है।

पीएम को मालूम नहीं कि किसान क्‍यों कर रहे आंदोलन

वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसानों के मुद्दों का हल करने की बात कैसे करेंगे जब उन्हें मालूम ही नहीं कि अन्नदाता किस लिए आंदोलनरत हैं। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडलर पर लिखा है कि देश भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत से भलीभांति परिचित है। नए कृषि कानूनों को राज्यसभा की मर्यादाओं को ताक पर रख कर पारित किया गया था।

MSP की गांरटी कानून में हो : खड़गे

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि किसान चाहते हैं कि MSP की गांरटी कानून में हो। जब मोदी साहब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कमेटी के अध्यक्ष थे उस वक्त उन्होंने ही लिखित में कहा था कि किसानों को MSP लिखित में मिलनी चाहिए। आज मोदी साहब खुद प्रधानमंत्री हैं तो MSP की गांरटी कानून में क्यों नहीं दे रहे हैं।

कांग्रेस ने लाया कार्यस्थगन प्रस्ताव

वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari), जसबीर गिल (Jasbir Gill) और माकपा सांसद एएम आरिफ (CPM MP AM Arif) ने लोकसभा में नए कृषि कानूनों को रद करने की मांग करते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

राहुल ने कसा तंज

दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट किया है कि बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान… मोदी सरकार के लिए… 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!

MSP पर क़ानून बने : राकेश टिकैत

उधर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।

कुछ राज्यों में पहले की परंपरा के चलते भ्रम : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शुरू से बताया जा रहा है कि कभी भी MSP समाप्त नहीं होगी। बल्कि किसानों को आज़ादी दी गई कि वो जहां चाहे अपने अनाज को बेच सकते हैं लेकिन कुछ राज्यों में जो पहले की परंपरा है उसको लेकर भ्रम है। इसके लिए बातचीत होती है, हमें लगता है कि कभी न कभी बातचीत से लोग संतुष्ट होंगे।

पैदा हुई आंदोलनजीवियों की नई जमात : मोदी

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर करारा निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में आंदोलनजीवियों की एक नई जमात पैदा हुई है जो विरोध प्रदर्शनों के बिना जी नहीं सकती। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल संसद में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं जबकि अपने राज्यों में उन्‍होंने इनके किसी न किसी प्रावधान को लागू भी किए हुए हैं। चर्चा के दौरान किसी ने इन कानूनों की भावना पर चर्चा नहीं की बल्कि तरीके पर सवाल उठाए।