Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

उत्तराखंड में भारी तबाही पर वैश्विक नेताओं ने जताई संवेदना, भारत ने जताया आभार

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 11 शव बरामद हुए हैं। 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। एनडीआर और सेना की टीम राहत और का काम में जुटी हुई है। उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के प्रति दुनियाभर के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की। इसमें ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका समेत कई देशों के वैश्विक नेता शामिल रहे। भारत के प्रति इस सहयोग के लिए भारत ने उनका आभार जताया है।

भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विदेशी सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि चमोली में कल Uttarakhand में ग्लेशियर के टूटने से हुए जानलेवा नुकसान पर दुनियाभर में हमारे सहयोगियों द्वारा व्यक्त की गई एकजुटता की गहराई से सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस कठिन समय में आपके समर्थन का महत्व समझते हैं।

कई देशों से आई प्रतिक्रिया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि उनका देश पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए भारत के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करता है। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी ट्वीट कर पीडि़तों के प्रति संवेदना जताई है। उसने ट्वीट में कहा, ‘भारत में ग्लेशियर टूटने और भूस्खलन से प्रभावित होने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम दुख की इस घड़ी में मृतकों के स्वजनों और मित्रों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’

दुनिया के कई अन्य नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- मेरी संवेदना भारत के लोगों और उत्तराखंड के बचावकर्मियों के साथ है क्योंकि वे ग्लेशियर गिरने से आई विनाशकारी बाढ़ का मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और किसी भी समर्थन की पेशकश करने के लिए तैयार है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने उत्तराखंड में बाढ़ पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ऑस्ट्रेलिया इस मुश्किल समय में अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक(भारत) के साथ खड़ा है। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड हादसे पर ट्वीट को भी रखा है

संयुक्त राष्ट्र ने जताई संवेदना

वैश्विक नेताओं के अलावा संयुक्त राष्ट्र ने भी उत्तराखंड में आई तबाही पर अपनी संवेदना प्रकट की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव को उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने और उसके बाद आई बाढ़ से जानमाल के नुकसान और दर्जनों लापता होने का गहरा दुख है। वह पीड़ितों के परिवारों, लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र आवश्यकता पड़ने पर उत्तराखंड में चल रहे बचाव और सहायता प्रयासों में योगदान करने के लिए तैयार है।

भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने भी हादसे में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है। पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए उन्होंने लापता लोगों के सकुशल मिलने की प्रार्थना भी की।

हादसे में अब तक 8 शव बरामद

इस हादसे में नंदादेवी बायोस्फियर क्षेत्र में आई इस आपदा से ऋषिगंगा पर करीब 13 मेगावाट का ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और धौलीगंगा पर 520 मेगावाट का तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक आए सैलाब से वहां काम कर रहे श्रमिकों व कार्मिकों समेत करीब 150 लोग फंस गए। दो सुरंगों में फंसे करीब 50 में से 16 श्रमिकों को बचाने में सफलता मिली है। अब तक आठ लोगों के शव मिले हैं। राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना की टीमें सक्रियता से जुटी हैं।