Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 को आज मिलेंगे दो फाइनलिस्ट, इन टीमों के बीच हैं सेमीफाइनल

नई दिल्ली। 10 जनवरी से शुरू हुई Syed Mushtaq Ali Trophy का 2021 का सीजन अब अपने अंतिम चरण में है। शुक्रवार 29 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनलिस्ट का ऐलान हो जाएगा, क्योंकि इस टी20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आज ही होने हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा, जबकि जीतने वाली टीमें फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच तमिलनाडु और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच शाम को 7 बजे से इसी मैदान पर खेला जाना है। इस तरह आज यानी शुक्रवार 29 जनवरी को ही फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की किस्मत का फैसला हो जाएगा, जबकि दो टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन से पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों में से दर्जनों खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है और उनको आइपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आइपीएल की फ्रेंचाइजियों की नजरें सेमीफाइनल्स और फाइनल मुकाबले पर भी होंगी, जहां दर्जनों खिलाड़ी खेलने वाले हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल्स मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। दोनों मुकाबले खास होने वाले हैं, क्योंकि इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में रोमांचक देखे गए। हालांकि, अभी तक इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच नहीं देखा गया है, लेकिन अब अलग पिचों पर मैच होंगे, तो शायद बड़े स्कोर भी बन सकते हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल्स का शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल: तमिलनाडु बनाम राजस्थान – दोपहर 12 बजे से अहमदाबाद में

दूसरा सेमीफाइनल: पंजाब बनाम बड़ौदा – शाम सात बजे अहमदाबाद में