Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप, पार्टी ने किया इन्कार

अगरतला। त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीजूष कांति बिस्वास ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिपहिजाला जिले में उन पर हमला किया। जबकि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने आरोपों से इन्कार किया है। लेकिन दिल्ली में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मामले की नियत अवधि में जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस ने घटना के विरोध में राज्य में दिनभर के लिए बंद का आह्वान भी किया। बिस्वास ने एक बयान में बताया कि उन पर बिशालगढ़ में हमला उस समय हुआ, जब वह एक बैठक के सिलसिले में वहां गए थे।

कांग्रेस के पांच कार्यकर्ता भी हुए गंभीर रूप से घायल

उन्होंने यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में बताया, ‘भाजपा के सशस्त्र गुंडों ने मेरी हत्या के इरादे से मुझ पर तथा पार्टी सहयोगियों पर हमला किया। पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन मूक दर्शक बनी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी कार में तोड़फोड़ कर मुझे, मेरे ड्राइवर तथा कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया।’

मामले में शिकायत हुई दर्ज

इस बीच, सिपहिजाला के पुलिस अधीक्षक कृष्णेंदु चक्रवर्ती ने कहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर जताई गई आशंका के मद्देनजर कार्यक्रम में नहीं आने के लिए बिस्वास से बार-बार आग्रह किया गया था। हमने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी राजनीतिक हिंसा में विश्वास नहीं करती है। घटना में हमारे कार्यकर्ता शामिल नहीं थे।’