Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Anupam Kher ने की घोषणा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग हुई पूरी, कश्मीरी पंडितों का बयां करेगी दर्द

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को घोषणा कीकि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग पूरी हो गई हैl अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी हैl इसमें फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू नजर आ रही हैl वहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता पल्लवी जोशी भी दिखाई दे रही हैंl

अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव की बात भी बताई हैl उन्होंने लिखा है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग पूरी हुईl यह हमारे लिए एक शानदार अनुभव की जर्नी रही हैl हमें कई दुख और बलिदान का सामना करना पड़ाl यह एक सच्ची कहानी है, जो 30 वर्षों से अपनी बात कहने की प्रतीक्षा कर रही हैl विश्व को इस बात की जानकारी होनी चाहिएl विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को फिल्म बनाने के लिए धन्यवादl मैं सभी को प्यार के लिए धन्यवाद देता हूंl जय होl’ गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित हैl इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर पंडितों के दर्द को बयां करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ जाने के बावजूद उन्होंने अपने सीन की शूटिंग पूरी की थी।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बयान में कहा, ‘हम एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। सबकुछ मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका के इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन अचानक वह संक्रमण से पीड़ित हो गए और यह हमारे लिए बहुत बुरा था। कोई भी सामान्य व्यक्ति इस स्थिति में खड़ा नहीं रह सकता था लेकिन वह कुछ समय के लिए बाहर चले गए और वापस आकर शूटिंग पूरी की। मैं ऐसी हालत में किसी की भी शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था। लेकिन उन्होंने आगे बढ़कर शॉट दिया। यही कारण है कि वह सुपरस्टार हैl उन्होंने पिछले कई वर्षों में मुझसे कहा कि वह बीमार नहीं पड़े है। वह लगातार मुझसे पूछ रहे थे, ‘आपकी शूटिंग सही में रुकी नहीं हुई है ना?’ मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि मैंने नई पीढ़ी में किसी को भी इतना समर्पित होकर काम करते नहीं देखा है।’