बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा की याचिका पर अब एक फरवरी को अंतिम सुनवाई होगी। तब तक उनके खिलाफ कार्रवाई पर हाई कोर्ट से मिली राहत बरकरार रहेगी। डॉ. पात्रा के खिलाफ रायपुर और भिलाई में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही बीजेपी के अन्य प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने ऊपर कांकेर में हुए आपराधिक प्रकरण को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।
पात्रा की याचिका पर एक फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई
प्रारंभिक सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय के अग्रवाल ने डॉ. पात्रा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई है। मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी। इस दौरान बताया गया कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अस्वस्थ हैं। इसके चलते कोर्ट ने सुनवाई की तिथि बढ़ा दी है। अब एक फरवरी को मामले की अंतिम सुनवाई होगी।
संबित पात्रा पर सोनिया और राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
मालूम हो कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।