Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सरकारी अस्पतालों में जन्मी बच्चियों को योगी सरकार देगी खास उपहार, मनाया जाएगा जन्मदिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मिशन शक्ति अभियान के तहत 22 जनवरी को जन्म लेने वाली बेटियों का जन्मदिन मनाया जाएगा। योगी सरकार की ओर से मां और बेटी को उपहार भी दिया जाएगा। यही नहीं बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत जनवरी में जन्म लेने वाली बेटियों के बराबर पौधरोपण भी किया जाएगा। जिन ब्लॉक में बेटियों की संख्या काफी कम है, वहां सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरुआत की जाएगी। बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत नए-नए आयोजन कर रही है। इसी क्रम में जनवरी-फरवरी माह में सरकार महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है, जिसके अंतर्गत 22 जनवरी को सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का जन्‍म दिन मनाया जाएगा। इसके तहत मां व बेटी को उपहार भी दिए जाएंगे।

बेटियों की मदद के लिए होगी कॅरियर काउंसिलिंग : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही बेटियों की मदद के लिए उनकी कॅरियर काउंसिलिंग की जाएगी। जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन कॅरियर काउंसिलिंग की जाएगी। सभी जिलों में जिलाधिकारी के साथ 24 फरवरी को किशोरियों व महिलाओं की दो घंटे तक यौन शोषण, लैंगिक असमानता, कन्या भ्रूण हत्या आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। वेबिनार व चौपाल आदि के माध्यम से भी संवाद किया जाएगा

डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरुआत : योगी सरकार प्रदेश में बेटियों के महत्व को दर्शाते हुए उनको सम्‍मान दिलाने के साथ शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा दे रही है। इसी मुहिम के तहत एक जनवरी से 20 जनवरी तक जन्‍म लेने वाली बेटियों की संख्‍या के बराबर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। पौधरोपण के बाद इनके संरक्षण का जिम्मा पुरुषों को सौंपा जाएगा। साथ ही बालिकाओं के निम्‍न लिंगानुपात वाले ब्‍लॉकों की सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरुआत की जाएगी।