Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई, बोले- त्योहार समाज में सद्भाव को करेगा मजबूत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने उम्मीद जताई है कि यह त्योहार समाज में सद्भाव को मजबूत करने में मदद करेगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभु ईसा मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देता है। इसके साथ ही, सभी के लिए खुश और स्वस्थ रहने की कामना की है।

राष्ट्रपति ने संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस पर राष्ट्र के नागरिकों को शुभकामनाएं और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार समाज में सद्भाव को मजबूत करने में मदद करेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने लोगों से प्रेम और करुणा के साथ ईसा मसीह की शिक्षाओं का पालन करने और समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने के लिए कहा है

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा, ‘मैरी क्रिसमस! प्रभु ईसा मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देते हैं। उनकी राह न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का रास्ता दिखाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।’

क्रिसमस पर आतिशबाजी पर रोक 

वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस पर जश्न के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है। इसके मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार को आदेश जारी किया है। एजेंसियों को निगरानी करने और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।