Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Saraykela पुलिस ने सुनियोजित गिरोह का खुलासा कर दस अपराधियों को किया गिरफ्तार

 सरायकेला- खरसावां  : झारखंड के सरायकेला- खरसावां पुलिस को एकबार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पिछले दिनों जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के केसरी गैस दोदाम के समीप रेलवे साइट पर हुए बमबारी और गोली कांड मामले का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बड़े और सुनियोजित गिरोह का खुलासा किया है.

वहीं जिला पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए मामले से जुड़े दस अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने दो 7. 65 बोर का पिस्टल, एक देशी पिस्टल दो दर्जन से भी अधिक जिंदा कारतूस, दो कार, दो मोटरसायकल, एक दर्जन से ज्यादा मोबाईल फोन, 6 अलग- अलग कंपनियों के सिम बरामद किए हैं. वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम ओमी राव, सुनील तिवारी, राकेश पांडे, लालेश वारले, परमेश्वर दास, शशिभूषण भारती, रतन तिउ, हसीमुद्दीन अंसारी, जयकान पांडेय और सुनील ठाकुर बताया जाता है. वहीं जानकारी देते हुए जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताय कि लॉकडाउन के दौरान कमजोर हुए आपराधिक गिरोह अब नए सिरे से फिर से गैंग तैयार करने में जुटे हैं. साथ ही पड़ेसी जिला जमशेदपुर में अखिलेश गिरोह के कमजोर होने के कारण ये अपराधी नए सिरे से बाहर के शूटरों का सहारा लेकर जमशेदपुर- चाईबासा और सरायकेला के कई बड़े प्रोजेक्ट और कंपनियों खासकर रेलवे के काम में बाधा पहुंचाने की योजना बना रहे थे. वहीं एसपी ने बताया कि इनके गिरोह में और भी लोग हैं, जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में पांच अपराधी हैं, जबकि पांच अन्य पेटी कांट्रैक्टर और जमीन कारोबारी हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था. सभी गिरफ्तार अपराधियो का पूर्व में जमशेदपुर व अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल जिला पुलिस के लिए इसे बड़ा कामययाबी के रूप में देखी जा रही है..

nanhe kadam hide