देश में दो दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर इसका प्रकोप बढ़ने लगा है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार पहुंच गया है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किए जाने से यह आंकड़ा 17,400 पर पहुंच गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 18,653 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,85,493 हो गई है। सोमवार और मंगलवार को संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की गई थी।
रविवार को जहां संक्रमण के 19,906 मामले दर्ज किए गए थे वहीं सोमवार को इससे थोड़े कम 19,459 मामले सामने आए तथा मंगलवार को 18,522 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 507 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,157 रोगी ठीक हुए है, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,47,979 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,20,114 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4878 मामले दर्ज किए गए और 245 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,761 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,855 हो गआ है। राज्य में 90911 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही तेज वृद्धि से यह संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 3,943 बढ़कर 90,167 पर पहुंच गई है और इसी अवधि में 60 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1201 हो गई है। राज्य में 50074 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।