Dumka शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने टीवी और चाइनीस समान को किया आग के हवाले
चीन के विरुद्ध दुमका के लोगों में खासा नाराजगी देखी जा रही है
इंडो चाइना बॉर्डर पर गेलवान घाटी में भारतीय फौज पर पीछे से किये गए हमले से हुई 20 जवानों की मौत से उपराजधानी दुमका के लोगों में खासा नाराजगी देखी जा रही है लोगो ने चीन के विरोध में चाइना समान का विरोध कर आग के हवाले कर दिया है। लोगो ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया।
चीन के विरोध में नारे लगाये और एलसीडी टीवी,इलेक्ट्रिक तार सहित कई सामग्रियों को आग के हवाले कर दिया। व्यवसायियों का कहना है कि जिस तरह चीन ने पीठ पर छुरा भोक कर कायरता का परिचय दिया है। उससे हम लोग आहत है। हम इसके विरोध में चाइना के प्रोडक्ट का बहिष्कार करते है। उन्होंने पीएम से गुजारिश की है कि चाइना के प्रोडक्ट पर बैन लगाये। इस दौरान भारत माता की जयकार लगाते हुए चीन विरोधी नारे लगाये।