Logo
ब्रेकिंग
अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया!

बिहार में अब होंगे विधान परिषद के स्थगित चुनाव, NDA को पांच तो महागठबंधन को चार सीटों की उम्‍मीद

पटना। बिहार में कोरोना (CoronaVirus) के कारण स्‍थगित विधान परिषद के चुनाव होने की उम्‍मीद बढ़ गई है। राज्य में कोरोना के चलते विधायक कोटे की नौ सीटों पर चुनाव रोक दिया गया था। बिहार और महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव स्थगन की सूचना एक मई को जारी की गई थी। महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी विधायकों के वोट से भरी जाने वाली विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव कराने के आदेश के बाद अब बिहार में नौ सीटों पर मतदान की संभावना है। माना जा रहा है कि चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पांच तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) को चार सीटें मिल सकती हैं।

बिहार सरकार आग्रह करे तो मिल सकती चुनाव की इजाजत

मंगलवार को कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी हुई। इन सदस्यों का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। बिहार में नौ सदस्यों का कार्यकाल मई में समाप्त हुआ, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल के नाम पर राज्य का चुनाव स्थगित कर दिया गया। महाराष्ट्र सरकार के आग्रह पर आयोग ने वहां चुनाव की इजाजत दे दी। कर्नाटक में परिषद् की सात सीटों पर चुनाव कराने का आग्रह वहां की सरकार ने किया था। सूत्रों ने बताया कि बदली हुई स्थिति में अगर राज्य सरकार आग्रह करे तो बिहार में भी इस चुनाव की इजाजत मिल सकती है।

चुनाव हुआ तो एनडीए को मिलेंगी पांच सीटें, महागठबंधन को चार

राज्य विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर चुनाव हुए तो एनडीए के खाते में पांच सीटें आएंगी। जबकि, तीन राष्‍ट्रीय जनता दल और एक कांग्रेस के हिस्से में जाएगी। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद और भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी भी इसी कोटे से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं।

शिक्षक-स्नातक क्षेत्र के चुनाव पर संशय

राज्य में शिक्षक-स्नातक क्षेत्र के चुनाव पर अब भी संशय है। इसे भी कोरोना संकट के चलते स्थगित किया गया था। बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी इस क्षेत्र का चुनाव स्थगित हुआ। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधान परिषद की शिक्षक-स्नातक क्षेत्र से भरी जाने वाली सीटों का चुनाव भी स्थगित कर दिया। यानी बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में ये चुनाव स्थगित हो गए हैं। राज्य में इस क्षेत्र की आठ सीटों के चुनाव लंबित हैं। इन आठ सदस्यों का कार्यकाल भी मई में ही समाप्त हुआ।