Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

अमृतसर में पकड़ा गया सीबीआइ का एडीजीपी बनकर ठगी कर रहा शख्‍स

अमृतसर। यहां  सीबीआइ का एडीजीपी (क्राइम) बनकर ठगी करने वाले व्‍यकित को गिरफ्तार किया गया है। यह नकली एडीजीपी खुद को लोगों को नौकरी लगवाने का लालच देकर फंसाता था। आरोपित के कब्जे से फर्जी पहचान पत्र और कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं। वह यहां एक बैक मैनेजर को चूना लगाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर दिलप्रीत सिंह को सीबीआई ने बतौर इंस्पेक्टर की नौकरी लगवाने का झांसा दिया थाा और उससे 15 लाख रुपये में डील की थीl फर्जी के एडीजीपी ने बीते दिन ₹1.6 लाख रुपये टोकन मनी के नाम पर ले ली थीl

पकड़े गए नकली एडीजीपी की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला स्थित गगन पुरा न्यू गोंडा निवासी प्रवीण कुमार के रूप में बताई गई है l प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फर्जी एडीजीपी अमृतसर के अलावा कई जिलों में लोगों को झांसा देकर ठगी कर चुका है।

 बताया जाता है कि सेन तीन बार की मुलाकात में बैंक के डिप्टी मैनेजर को अपने शिकंजे में फंसा लिया था। बतया जाता हे कि फर्जी एडीजीपी की पत्‍नी का खाता इसी बैंक में था1 वह पहले पत्‍नी के खाते की जानकारियां लेने के बहाने डिप्‍टी बैंक मैनेजर के पास पहुंचा था और जान-पहचान बनाने के बाद उसे नौकरी का झांसा दिया था। शक हाेने पर डिप्‍टी बैंक मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दे दी और आरोपित अपने ही जाल में फंस गया।