Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

अपने काम पर हो रही राजनीति पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोनू इस मुश्किल की घड़ी में गरीब मजदूरों के​ लिए जो कर रहे हैं उसे ताउम्र कोई भुला नहीं सकता। इसी बीच खबरें आ रही थीं कि सोनू सूद राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। लेकिन एक्टर ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि वह जो कर रहे हैं, ‘पूरी तरह प्रेमवश’ कर रहे हैं।

सोनू सूद ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ये सब बस मैं प्रेमवश कर रहा हूं। मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं।’

सूद ने आगे कहा, ‘मेरी इच्छा है कि हर मजदूर के अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं। यात्रा पूरे जोश से जारी रहेगी। किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।’

आपको बता दें  कि अबतक सोनू सूद लगभग 18 हजार से 20 हजार श्रमिकों को उनके गृह राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड लौटने में मदद कर चुके हैं। उनहोंने न सिर्फ इन्हें बसों से बल्कि ट्रेन और फ्लाइट से भी उनके घर पहुंचाया है।

सोनू सूद के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म  ‘दबंग’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। बात दें कि सोनू विलेन के किरदार में काफी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक कई तरह के किरदारों को जिया है।

सोनू सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे है। वह सोशल मीडिया पर के जरिए मदद की गुहार लगा रहे लोगों की आगे बढ़कर हर मु​मकिन कोशिश कर रहे हैं। यहीं नहीं सोनू सूद सभी के मैसेज का जबवा भी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं।

nanhe kadam hide