Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, बेटे के सामने पत्‍नी को पत्थर से कूचकर मार डाला

नामकुम (रांची)। राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक पति अवैध संबंध के शक में अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में पति को पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसमें उसने अपने बेटे के सामने ही पत्‍नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति रंजीत केशरी पिता केदार प्रसाद केशरी राधा नगर पंडरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका पत्नी का नाम रितु केशरी 33 है। आरोपी पति ने बताया कि उनकी पत्नी दयाल नगर रातू रोड़ स्थित होली चाइल्ड स्कूल में शिक्षिका थीं। सोमवार को घर से लगभग 11 बजे पत्नी एवं सात साल के बेटा को हीरो ग्लैमर बाइक में बैठाकर पत्नी के स्कूल जा रहा था।

इस दौरान तीन चार युवकों ने पीछा किया। इसके बाद वे लोग स्कूल ना जाकर तुपुदाना रिंग रोड होते हुए नामकुम की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पत्नी के भाई का फोन आया और दस मिनट में घर पहुंचने को कहा। नहीं पहुंचने पर बाइक लुटवाने की धमकी दी। इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों कोचबोंग स्थित पुलिया से नीचे उतर गए।

इसी बीच पति ने बड़ा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया एवं महिला को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। मृतका रितु  के भाई विक्की ने बताया कि संजीत उसकी बहन को हमेशा परेशान करता था। संजीत का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग था। उसका पीछा भाई और अवैध संबंध वाले लोग ही करवा रहे थे। इसी वजह से पत्नी को मार डाला। संजीत कुछ काम नहीं रहता था। पत्नी की कमाई पर निर्भर था।