Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निवेश करे देशा का उद्योग जगतः उदय कोटक

नई दिल्ली। उद्योग मंडल CII के नए प्रेसिडेंट उदय कोटक ने कहा है कि समाज ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा है कि यह भारतीय कारोबारियों के लिए भी खुद को बदलने का वक्त है। उन्होंने देश के उद्योग जगत से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए निवेश को लेकर सकारात्मक रुख रखने का आह्वान किया। उन्होंने देश के उद्योग जगत से कोविड-19 संकट की वजह से पैदा हुए अवसरों को भुनाने को कहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर कोटक ने उद्योग जगत से कैपिटल मार्केट को भुनाने एवं चुनौतीपूर्ण समय में अस्तित्व बचाए रखने के लिए बफर फंड बनाने का सुझाव दिया।

कोटक ने कहा, ”कोविड-19 के असर की वजह से हम ऐसा विश्व देखने जा रहा है जहां बड़े पैमाने पर एकीकरण होगा…आने वाले समय में अधिकतर सेक्टर्स में बहुत कंपनियों के बने रहने की संभावना है। यह भारतीय बिजनेस के लिए बदलाव एवं सकारात्मक रुख रखने का वक्त है।”

कोटक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विचार को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोटक ने कहा, ”मेरा मानना है कि आज के समय में जिन कंपनियों की निर्धारित परिचालन लागत अपेक्षाकृत रूप से कम है और जिन्होंने बहुत अधिक फायदा नहीं उठाया है, वे इस समय मौजूद अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।”

कोटक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हेल्थकेयर, शिक्षा, पर्यावरण और ग्रामीण बुनियादी ढांचा सहित सामाजिक क्षेत्र में निवेश बढ़ाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश को हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हेल्थ सेक्टर में जीडीपी के 1.3 फीसद के आसपास का निवेश होता है, जिसे बढ़ाकर पांच से दस फीसद के बीच किए जाने की जरूरत है।