Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Unlock-1: आज से कई राज्यों में खुलेंगे मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थल, सबके लिए मास्क अनिवार्य

नई दिल्ली। सरकार की ओर से अनलॉक-1 के लिए जारी दिशानिर्देशों के तहत सोमवार से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल जाएंगे। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता के साथ जनजीवन सामान्य करने के लिए सभी राज्यों ने स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से इस संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किए हैं। इनमें मॉल, होटल-रेस्टोरेंट एवं धर्मस्थलों को खोलने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य की गई हैं। कुछ राज्यों में मंदिर, मस्जिद व चर्च के संचालन की जिम्मदारी संभालने वाली इकाइयों ने अभी संबंधित धर्मस्थलों के ताले नहीं खोलने का एलान किया है।

अनलॉक-1: सभी राज्य केंद्र की ओर से तय शर्तो के हिसाब से छूट दे रहे हैं

केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण पूरा होने से एक दिन पहले 30 मई को देश में अनलॉक-1 के दिशानिर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि पहले चरण में आठ जून से मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थलों को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि राज्यों को स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से इस संबंध में फैसले की छूट दी गई है। केंद्र के दिशानिर्देश के बाद से ही राज्यों ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी। मॉल और होटल-रेस्टोरेंट को लेकर लगभग सभी राज्य केंद्र की ओर से तय शर्तो के हिसाब से छूट दे रहे हैं। इसके तहत शारीरिक दूरी और साफ-सफाई का पालन सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। मॉल में आने-जाने के रास्तों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

कर्नाटक में मंदिर और मस्जिद सोमवार से खुल जाएंगे, सभी के लिए मास्क अनिवार्य

कर्नाक में मंदिर और मस्जिद सोमवार से खुल जाएंगे, जबकि चर्च 13 तारीख से खुलेंगे। राज्य सरकार ने सभी धर्मस्थलों को शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन करने को कहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सभी के लिए मास्क भी अनिवार्य किया गया है। 10 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को धर्मस्थलों पर आने की अनुमति नहीं होगी।

सोमनाथ मंदिर में आरती केवल पुजारी करेंगे, इसमें भक्त शामिल नहीं होंगे

गुजरात में अलग-अलग समय में प्रार्थना करने और भक्तों के लिए टोकन व्यवस्था की बात कही गई है। सोमनाथ मंदिर में गिर सोमनाथ जिले के लोग सोमवार से ही दर्शन के लिए आ सकेंगे। वहीं अन्य जिलों के लोगों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आरती केवल पुजारी करेंगे। इसमें भक्त शामिल नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 12 जून से होगी। अंबाजी मंदिर को भक्तों के लिए 12 जून से खोला जाएगा। मस्जिद और चर्च में भी इसी तरह की तैयारी है।

अहमदाबाद की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में नमाज के लिए अलग-अलग समय में अनुमति मिलेगी

अहमदाबाद की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए अलग-अलग समय में अनुमति मिलेगी, ताकि एक साथ ज्यादा लोग एकत्र नहीं हों। तेलंगाना, केरल व अन्य राज्यों ने भी इसी तरह की तैयारी की है। गोवा में सोमवार से मॉल खुल जाएंगे, लेकिन अभी होटल-रेस्टोरेंट पर फैसला नहीं हुआ है। यहां मंदिर, मस्जिद और चर्च का संचालन करने वाली संस्थाओं ने अभी भक्तों के लिए धर्मस्थलों को नहीं खोलने का फैसला किया है। नगालैंड ने अभी होटल एवं धर्मस्थलों को नहीं खोलने की बात कही है।

ऐतिहासिक विरासतों का हो सकेगा दीदार

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के अधीन आने वाली 3,691 धरोहरों को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है। इनमें 17 मार्च से लोगों के आने पर रोक लगी थी। केंद्र सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इनका संचालन हो सकेगा। सभी के लिए ई-टिकट और मास्क अनिवार्य होगा।

सुरक्षा से समझौता नहीं

– आने-जाने के सभी रास्तों पर थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी

– शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करना होगा

– स्टाफ और ग्राहक सबके लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा

– पूरे परिसर को सैनिटाइज करने भी व्यवस्था करनी होगी

– सभी टच पॉइंट को विशेष रूप से साफ किया जाएगा

धर्मस्थलों में अतिरिक्त सतर्कता

– कुछ राज्यों में अभी धर्मस्थल नहीं खोले जाएंगे

– आरती में भक्तों को शामिल नहीं किया जाएगा

– कुछ जगहों पर टोकन की व्यवस्था भी होगी

– बच्चे और बुजुर्ग अभी धर्मस्थलों पर नहीं आएंगे

दो और चरणों में पूरा अनलॉक

– दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर फैसला होगा। राज्यों एवं अभिभावकों से विमर्श के बाद जुलाई में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

– जिम, बार, सिनेमा हॉल, मेट्रो पर तीसरे चरण में यानी सबसे आखिर में फैसला लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।