लातेहार में हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
लातेहार। लातेहार जिले में बरवाडीह और मेदिनीनगर के बीच केचकी पुल के समीप सोमवार की सुबह एक हाइवा ने 11 हजार विद्युत वोल्ट के खंभे में टक्कर मार दी। इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गए। हाइवा एनएल 02Q 6545 के द्वारा टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग अपने-अपने घर से निकल कर सड़क पर आ गए। वहीं हाइवा चालक व उपचालक बाल-बाल बच गए। मामले को बढ़ता देख चालक व उपचालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हाइवा ने अंसतुलित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इसके बावजूद भी बिजली जलती रही। स्थानीय लोगों के द्वारा 11 हजार वोल्ट के तार व पोल सड़क पर गिरने की सूचना बिजली विभाग को देने के 10 मिनट के बाद लाइन को काटा गया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता बिजली मिस्त्री के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पोल को दुरूस्त करने को लेकर लगे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक केचकी में विद्युत आपूर्ति ठप थी।