प्रवासी मजदूरों से भरी बस बहरागोड़ा में पलटी, चालक समेत तीन महिला घायल
बहरागोड़ा। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जाड़ापाल चौक के समीप एनएच18 पर प्रवासी मजदूरों से भरी बस शुक्रवार सुबह पलट गई। बस से प्रवासी मजदूर कोलकाता से लोहरदगा जा रहे थे। बस में महिला, पुरुष व बच्चे समेत 50 लोग सवार थे।
दुर्घटना में बस चालक विश्वजीत वैद्य को हल्की चोट लगी है। बस में सवार महिला जुरमनी उरांव व उनकी दो पुत्री माधवी तथा सुकांति उरांव को भी चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। इसके अलावा सभी प्रवासी मजदूरों को बहरागोड़ा बस स्टैंड में आराम करने की व्यवस्था कराई है। वहां जलपान कराने के बाद प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था कर सभी को सुरक्षित उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।