Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म, बघेल की बैठक में नहीं बुलाए गए TS सिंहदेव

रायपुर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कोरोना वायरस के मद्देनजर 12 मार्च के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में हुई बैठक में नहीं बुलाया गया। इससे मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ने लगा है। इसे लेकर भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है।

अग्रवाल ने इसे लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान हर जगह कांग्रेस में इसी तरह का माहौल है। मध्य प्रदेश में क्या हुआ सभी को पता चला है। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ सामने आएंगे। विधायक  पिछले सप्ताह  कांग्रेस के सिंधिया के साथ 22 विधायकों के इस्तीफे की बात कर रहे थे। इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार संकट में पड़ गई है।

देव की सफाई, बैठक जल्दबाजी में बुलाई गई

देव ने इसे लेकर कहा,’ मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए थी। शायद बैठक जल्दबाजी में बुलाई गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री कार्यालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि स्वास्थ्य मंत्री इसमें शामिल हों।’

100 जीवन मिलने के बाद भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे

हालांकि, देव पहले ही कह चुके हैं कि वह कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। लोग दावा करते रहे, लेकिन वे कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि 100 जीवन मिलने के बाद भी वे उस विचारधारा से कभी नहीं जुड़ेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए देव ने कहा था कि मुख्यमंत्री न बनने के कारण भाजपा शामिल होने वाले लोगों को कभी सीएम बनने का मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि एक व्यक्ति हमेशा कप्तान नहीं रहता। अगर विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो क्या वे पाकिस्तान की टीम में शामिल हो जाएंगे।