Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Corona Impact: अमेरिकी एम्बेसी ने भारत में 16 मार्च से वीजा प्रक्रियाएं की बंद

भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद्द कर दिया है। अमेरिकी दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद्द कर रहा है।”

उसने कहा, ‘‘आपकी वीजा प्रक्रिया को रद्द किया जाता है। जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा।” दुनियाभर में कोरोना वायरस से 5000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों में फैल चुका है और वहां करीब 2,000 मामले सामने आए हैं।

 IMF मुख्यालय का कर्मचारी भी  कोरोना संक्रमित
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि वाशिंगटन मुख्यालय के एक कर्मचारी में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुR है। IMF प्रेस सेंटर द्वारा शुक्रवार को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, ‘‘कोरोना से संक्रमित एक कर्मचारी ने स्वयं को अलग कर लिया और उसकी उचित चिकित्सा देखभाल की जा रही है। हम स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ इस कर्मचारी से संबंधित लोगों की पहचान कर रहे है इससे और लोग के प्रभावित हो सकते है।” इस घटना के मद्देनजर आईएमएफ ने मुख्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की मिशन की यात्रा को निलंबित कर दिया है।

nanhe kadam hide