Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

लोअर सर्किट के बाद बाजार में ऐतिहासिक रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद

 शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुक्रवार को बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोक दी गई। लोअर सर्किट के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने मे कामयाब रहें। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक चढ़कर 34103.48 अंक पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 365.05 अंक सुधरकर 9955.20 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी निचले स्तर से 3,815 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

जोरदार पिटाई के बाद मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी की ऊछाल लेकर बंद हुए है। बैंकिंग शेयरों में आज शानदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 11.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 4.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

आज के कारोबार में निफ्टी का मेटल इंडेक्स 6.49 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 5.32 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.09 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.92 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3.92 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 6.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.93 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

हफ्ते भर के इंडेक्स की चाल
हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डाले तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6% गिरावट देखने को मिली जबकि इस हफ्ते निफ्टी 9.8% गिरा है। वहीं इस हफ्ते बैंक निफ्टी 10% नीचे, मिडकैप इंडेक्स 11.2% गिरा है। इस हफ्ते मेटल इंडेक्स 14.1% की गिरावट देखने को मिली जबकि PSU बैंक इंडेक्स 13.4% नीचे फिसले। वहीं इस हफ्ते IT इंडेक्स में 14.3% की गिरा रही।

टॉप गेनर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
टाटा इस्पात
एचडीएफसी
सन फार्मा
बजाज फाइनेंस
भारती एयरटेल
आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर
जी एंटरटेनमेंट
एशियन पेंट्स
ब्रिटानिया
हीरो मोटोकॉर्प
एचयूएल
विप्रो
कोल इंडिया