Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

आज से 4 अप्रैल के बीच ज्यादातर दिन बैंकों में छुट्टी, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

नई दिल्ली। सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 कार्य दिवस हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।

बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे, पूरी डिटेल जानिये

  • 27 मार्च- अंतिम शनिवार
  • 28 मार्च- रविवार
  • 29 मार्च- होली की छुट्टी।
  • 30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
  • 31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी
  • 1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
  • 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
  • 3 अप्रैल- शनिवार – कार्य दिवस
  • 4 अप्रैल- रविवार

बैंक छुट्टियां कुछ राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, चार रविवार और दो शनिवार के अलावा, देश भर में राजपत्रित छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2021 में घोषित दो और सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15-16 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल से काम-काज प्रभावित रहा।