Cororna का शेयर बाजार पर बड़ा असर- सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी भी लुढ़का
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कारोबार के आखिरी हफ्ते यानि कि शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में दहशत रही। शेयर बाजार आज भी भारी गिरावट के साथ खुले। BSE के सेंसेक्स 3090.62 अंक यानि कि 9.43% टूटकर 29687.52 पर खुला वहीं निफ्टी में भी अब तक की भारी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भारी गिरावट के चलते इसकी एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई। निफ्टी 966.10 अंक यानि 10.07% टूटकर 8624.05 पर खुला।
बता दें कि इससे पहले वीरवार को घरेलू शेयर बाजारों में मची अफरातफरी के बीच निवेशकों की 11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई। दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के महामारी के रूप में फैलने से घबराहट का माहौल है। सेंसेक्स वीरवार को 2919.26 अंक या 8.18 प्रतिशत टूटकर 32,778.14 अंक पर बंद हुआ।