Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

कोरोना से लड़ने के लिए चीन इटली को मुहैया कराएगा बड़े पैमाने पर मेडिकल किट

नई दिल्ली। चीन के बाद अब इटली में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं, इसको देखते हुए अब चीन ने इटली की आगे बढ़कर मदद करने की पेशकश की है। इसके लिए वो इटली को अपने यहां से तमाम तरह के मेडिकल उपकरण, हेजमैट ड्रेस, ग्लव्स और अन्य चीजें मुहैया कराएगा।

दरअसल सबसे पहले चीन में ही कोरोनावायरस का कहर बरपा था, उसके बाद अब इटली में इसके सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं। इसको देखते हुए चीन ने इटली की मदद करने की बात कही है। इन दिनों इटली में 10 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हैं, यहां इतने मरीजों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।

चीन को अभी भी मदद की आवश्यकता

वैसे चीन अभी पूरी तरह से कोरोनावायरस के संक्रमण से बाहर नहीं आया है, चीन को अभी भी बड़ी मात्रा में चिकित्सा सामग्री की आवश्यकता है लेकिन इसके बावजूद भी चीन ने इटली की मदद करने की पेशकश की है। इस मदद की तहत फेस मास्क जैसे चिकित्सा सामग्री शामिल हैं। चीन ने ये भी कहा है कि वो इटली की तत्काल इस तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपूर्ति करेगा और उपकरणों के निर्यात में तेजी लाएगा।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी के माध्यम से इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ के साथ बातचीत के बाद कही है। दरअसल जब से इटली में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके बाद से ही वहां पर इस तरह के सामानों की कमी हो गई है। इटली के मंत्री डि माओ ने कहा कि चीन ने जिस तरह से समर्थन देने की बात कही है उससे यही उम्मीद है कि चीन तत्काल इस तरह की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

फेसबुक एकाउंट से दी गई जानकारी

इटली में चीनी दूतावास के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट के अनुसार, चीन फेफड़ों के वेंटिलेटर, मास्क जल्द ही इटली को आपूर्ति करने के लिए तैयार है। इसमें उच्च तकनीक वाले मुखौटे, कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए सुरक्षात्मक सूट शामिल हैं। शेन्ज़ेन के एक चिकित्सा उपकरण निर्माता, माइंड्रे के एक प्रतिनिधि ने बुधवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कंपनी को स्थानीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में सहायता के लिए संपर्क किया गया है, जिसमें कुछ शीर्ष चीनी अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों और उपकरणों को भेजने के लिए सेटिस्फेक्टर शामिल हैं।

मालवाहक, सुरक्षात्मक सूट, काले चश्मे और 4,556 पेटी वाले दस्ताने सहित 26.4 टन मेडिकल आपूर्ति वाला एक मालवाहक विमान बुधवार तड़के इटली के लिए पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के हांगझोउ झियानशान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ। यह कोरोनोवायरस के खिलाफ इटली में चीन की ओर से मदद करने के लिए भेजी गई मदद का पहला बैच है।

nanhe kadam hide