Logo
ब्रेकिंग
Bjp प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन में विधायक सरयू राय के विरुद्ध गोलबंद हूआ झारखंड वैश्य समाज l हजारीबाग लोकसभा इंडिया प्रत्याशी जेपी पटेल ने किया मां छिनमस्तिका की पूजा अर्चना l गांजा तस्कर के साथ मोटासाइकिल चोर को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन... *हमारा लक्ष्य विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा* आखिर कैसे हुई पुलिस हाजत में अनिकेत की मौ' त? नव विवाहित पति पत्नी का कुएं में मिला शव l Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के टेक्निकल मास्टर क्लास का रामगढ़ में आयोजन | रामगढ़ में हजारीबाग डीआईजी की पुलिस टीम पर कोयला तस्करों का हमला l ACB के हत्थे चढ़ा SI मनीष कुमार, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगा 15 हजार

कोरोना से लड़ने के लिए चीन इटली को मुहैया कराएगा बड़े पैमाने पर मेडिकल किट

नई दिल्ली। चीन के बाद अब इटली में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं, इसको देखते हुए अब चीन ने इटली की आगे बढ़कर मदद करने की पेशकश की है। इसके लिए वो इटली को अपने यहां से तमाम तरह के मेडिकल उपकरण, हेजमैट ड्रेस, ग्लव्स और अन्य चीजें मुहैया कराएगा।

दरअसल सबसे पहले चीन में ही कोरोनावायरस का कहर बरपा था, उसके बाद अब इटली में इसके सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं। इसको देखते हुए चीन ने इटली की मदद करने की बात कही है। इन दिनों इटली में 10 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हैं, यहां इतने मरीजों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।

चीन को अभी भी मदद की आवश्यकता

वैसे चीन अभी पूरी तरह से कोरोनावायरस के संक्रमण से बाहर नहीं आया है, चीन को अभी भी बड़ी मात्रा में चिकित्सा सामग्री की आवश्यकता है लेकिन इसके बावजूद भी चीन ने इटली की मदद करने की पेशकश की है। इस मदद की तहत फेस मास्क जैसे चिकित्सा सामग्री शामिल हैं। चीन ने ये भी कहा है कि वो इटली की तत्काल इस तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपूर्ति करेगा और उपकरणों के निर्यात में तेजी लाएगा।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी के माध्यम से इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ के साथ बातचीत के बाद कही है। दरअसल जब से इटली में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके बाद से ही वहां पर इस तरह के सामानों की कमी हो गई है। इटली के मंत्री डि माओ ने कहा कि चीन ने जिस तरह से समर्थन देने की बात कही है उससे यही उम्मीद है कि चीन तत्काल इस तरह की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

फेसबुक एकाउंट से दी गई जानकारी

इटली में चीनी दूतावास के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट के अनुसार, चीन फेफड़ों के वेंटिलेटर, मास्क जल्द ही इटली को आपूर्ति करने के लिए तैयार है। इसमें उच्च तकनीक वाले मुखौटे, कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए सुरक्षात्मक सूट शामिल हैं। शेन्ज़ेन के एक चिकित्सा उपकरण निर्माता, माइंड्रे के एक प्रतिनिधि ने बुधवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कंपनी को स्थानीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में सहायता के लिए संपर्क किया गया है, जिसमें कुछ शीर्ष चीनी अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों और उपकरणों को भेजने के लिए सेटिस्फेक्टर शामिल हैं।

मालवाहक, सुरक्षात्मक सूट, काले चश्मे और 4,556 पेटी वाले दस्ताने सहित 26.4 टन मेडिकल आपूर्ति वाला एक मालवाहक विमान बुधवार तड़के इटली के लिए पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के हांगझोउ झियानशान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ। यह कोरोनोवायरस के खिलाफ इटली में चीन की ओर से मदद करने के लिए भेजी गई मदद का पहला बैच है।