कोरोना और Yes Bank के संकट से शेयर बाजार में कोहराम, 1445 अंक लुढ़का सेंसेक्स
प्राइवेट सेक्टर के चौथे बड़े बैंक Yes Bank को रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधित किए जाने और चीन के बाहर भारत समेत दुनिया के कई प्रमुख देशों में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शेयर बाजार के कारोबारी दिन के शुरुआती हफ्ते में भारी गिरावट देखने को मिली।
बीएसई का सेंसेक्स सुबह खुलते ही 1445.55 अंक लुढ़क गया जिससे यह 36,131.07 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 378.55 अंक यानी 3.44% लुढ़ककर 10,610.90 पर खुला।