Ramgarh कोठार में फाग मिलन सह हास्य व्यंग कवि सम्मेलन हुआ संपन्न
फाग मिलन सब हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में संपन्न हुआ। साहित्य साधना संचार मंच के तत्वाधान में आयोजित इस काव्य धारा की अध्यक्षता इस मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक मिश्र और इस कार्यक्रम का आयोजन सरना आवासीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य केश्टो महतो द्वारा किया गया ।
इस मौके पर मौजूद कवियों के द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तुति दी गई। वही तेजी से फैल रहे क्रोना वायरस से बचाव के लिए कविता के माध्यम से सुझाव दिया गया । वही स्कूली बच्चे- बच्चीयों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर लोगो को झूमने पर विवष कर दिया।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारगी का संदेश दिया ।