Logo
ब्रेकिंग
माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब Supreme court का आदेश बेसमेंट (basement) में सिर्फ हो पार्किंग l क्या होता है इसका पालन?

चीन में कोरोना वायरस से और 28 लोगों की मौत, 17 देशों में अब तक 3070 की गई जान

बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस से 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,070 हो गई है। 17 देशों में फैले वायरस से संक्रमित से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को चीन में कोरोना वायरस के 143 नए मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है। आयोग ने बताया कि 28 लोगों की मौत वायरस के केन्द्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से बाहर दर्ज किये गए हैं।

53,726 लोगों को इलाज के बाद मिली छुट्टी
इस बीच आयोग ने कहा कि 102 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है। चीन में बृहस्पतिवार तक 80,552 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है। 23,784 रोगियों का इलाज चल रहा है और 53,726 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

विदेश से आए पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हुई
आयोग ने कहा कि बृहस्पतिवार को विदेश से आए 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 लोग गांसू प्रांत में, चार लोग बीजिंग में और एक व्यक्ति शंघाई में इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। आयोग ने बताया कि इसके साथ ही विदेश से आए पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।