Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा भूमिका से डरा पाकिस्तान, कुरैशी बोले करेंगे विरोध

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा भूमिका को लेकर पाकिस्तान डर गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को सीनेट को बताया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भारत की किसी भी सुरक्षा भूमिका के खिलाफ है और वह इसका विरोध करेगा। 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री कुरैशी ने सदन को बताया कि भारत ने हमेशा एक बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाई है।

पाकिस्तानी विदेशी मंत्री भारत की सुरक्षा भूमिका को लेकर डर गए और उन्होंने सदन में कहा कि उन्होंने अतीत में बिगाड़ने वाला काम किया है। भारत, अफगानिस्तान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने उद्देश्यों को पूरा करना चाहता है। कुरैशी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि अल-कायदा और या आईएसआईएस अफगानिस्तान में बढ़ें क्योंकि उनकी मौजूदगी से वहां शांति बाधित रहेगी।

काबुल में अमेरिका और अफगान सरकार द्वारा जारी संयुक्त घोषणा के बारे में बात करते हुए जब शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे और बाद में पाकिस्तान के साथ उसकी गलतफहमी को दूर करने में मदद करने की पेशकश पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों को हल करना चाहता था।