Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका दे रही मोदी सरकार, जल्द उठाएं फायदा

अगर आप भी सोना खरीदने या फिर सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो मोदी सरकार आपको एक खास मौका देने जा रही है। सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) की शुरुआत की दी है, जिसके तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। सरकार की तरफ से यह आखिरी पेशकश है। इसमें अगर आप ऑनलाइन निवेश करते हैं तो आपको कीमत में छूट भी मिलेगी।

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में भूचाल के बीच निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए डूब गए। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस बार गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,260 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है। आप इस गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर भी खरीद सकते हैं। यानी अगर आप ऑनलाइन तरीके से गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं और उसका भुगतान भी डिजिटल तरीके से करते हैं तो आपको ये गोल्ड बॉन्ड 4,210 रुपए प्रति ग्राम का मिलेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत गोल्‍ड बॉन्‍ड पर कुछ शर्तें हैं। पहली, कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्‍ड बॉन्ड खरीद सकता है। इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है। इसके निवेशकों को टैक्‍स पर भी छूट मिलती है। निवेशक स्‍कीम के जरिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। इस स्कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है। इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

आप 2 मार्च से लेकर 6 मार्च तक मोदी सरकार की स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं। आपको 11 मार्च 2020 तक बॉन्ड मिल जाएगा। बॉन्ड की बिक्री कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और कुछ चुनिंदा डाकघरों तथा मान्यताप्राप्त शेयर बाजारों जैसे भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी। बता दें कि भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बांड की कीमत रुपये में तय होती है।