Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

कश्मीर में लश्कर तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए इस आतंकी का नाम वकील अहमद है। सुरक्षाबलों ने इससे हथियार भी बरामद किए हैं। इस आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। वहीं इसके साथ तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इलाज कराने आया था अस्पताल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भट अस्पताल में उपचार के लिए आया था और दो महिलाएं और एक पुरुष उसके साथ थे। बिजबेहरा निवासी वकील पिछले साल 27 सितंबर को लापता होने के बाद कथित तौर पर लश्कर में शामिल हो गया था।  सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पास से दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हाल में ही बिजबेहरा में  2 आतंकी हुए थे ढेर 

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के बिजबेहरा में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया था। तलाशी अभियान के दौरान बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसमें लश्कर के दो आतंकी ढेर हो गए थे।

nanhe kadam hide