Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

गढ़वा में हाथियों का कहर, तीन घरों को ध्वस्त किया; दीवार के नीचे दबने से किशोर की मौत

गढ़वा। गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में शनिवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए तीन ग्रामीणों के मिट्टी के घरों को ध्वस्त कर दिया। इस घटना में धनपत सिंह के 13 वर्षीय पुत्र रिशु सिंह की मौत हो गई। घटना के समय वह सो रहा था। हाथियों द्वारा घरों के ध्वस्त किए जाने से दीवार ढह गई और दीवार के नीचे दब जाने से रिशु की मौत हो गई।

हाथी करीब एक घंटे तक गांव में उत्पात मचाते रहे। इस दौरान ग्रामीण डरे-सहमे रहे। ग्रामीणों ने हिम्मत कर एक साथ टीन बजाना शुरू किया। इसके बाद हाथी जंगल की ओर भागे। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह रिशु सिंह के शव के साथ भंडरिया-मेदिनीनगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इसकी सूचना मिलने के बाद भंडरिया के वनकर्मी, थाना के सब इंस्पेक्टर सूर्यप्रकाश दुबे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान वन कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वन कर्मियों ने इसकी सूचना दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा को दी। सूचना के आलोक में डीएफओ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने तथा हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।