Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

गढ़वा में लाखों रुपये अग्रिम लेकर बैठे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी, जांच में खुलासा

है। उक्त सभी को विभाग द्वारा जारी नोटिस के आलोक में पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

गढ़वा। शिक्षा परियोजना एवं शिक्षा विभाग के 75 अधिकारी व कर्मचारी विभाग से लाखों रुपये अग्रिम लेकर दबाए बैठे हैं। अंकेक्षण के दौरान मामला का पकड़ में आया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों, शिक्षकों तथा कर्मियों को नोटिस भेजकर अग्रिम राशि लौटाने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन, विभाग से ली गई अग्रिम राशि लौटाने में 75 में सिर्फ तीन लोगों ने ही दिलचस्पी दिखाई।

हैरत की बात तो यह है कि जिन अधिकारी, शिक्षक व अन्य कर्मियों ने विभाग से अग्रिम राशि ली थी, इनमें कई का निधन हो चुका है। कई सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं या फिर परियोजना में काम कर रहे कर्मी काम ही छोड़ चुके हैं। जानकारी के अनुसार विभाग को ऐसे कर्मियों के पास अभी भी 6,07,724 रुपये बकाया हैं। विभाग से अग्रिम लेने वालों में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी रिपुंजय द्विवेदी समेत जिले के 11 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, 6 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, 4 बीआरपी, 12 सीआरपी, 5 सहायक तथा 30 शिक्षकों का नाम शामिल है। रिपुंजय द्विवेदी के पास अग्रिम के  8,824 रुपये बकाया है।

जानकारी के अनुसार रिपंजुय द्विवेदी का कई वर्ष पूर्व में ही निधन हो चुका है। इसी प्रकार से सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता समेंद्र कुमार के पास 5 हजार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अब्दुल खालिक के पास 10 हजार, इसहाक अंसारी के पास 15 हजार, कृष्ण देव तिवारी के पास 7,581, मो. खालिक अंसारी के पास 3 हजार, पितांबर के पास 15 हजार, राजेंद्र प्रसाद तिवारी के पास 2,33,100, सत्येंद्र नारायण चौबे के पास 14 हजार, श्रीकांत सितांशु के पास 2,428 रुपये हैं।

इसी तरह श्यामदेव राम के पास 10 हजार, सहायक अरुण कुमार वर्मा के पास 4,400, ओमप्रकाश सिंह के पास 10 हजार, राजीव रंजन पाठक के पास 10 हजार, परियोजना का काम छोड़ चुके एसएसए के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी 17,768 रुपये, शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता के पास 67,200, अर्जुन राम के पास 5100 रुपये, नंद किशोर चौबे के पास 89 हजार, सीआरपी मनोज कुमार के पास 1800 रुपये, गुलाम सरवर के पास 2700 रुपये विभाग के पास अग्रिम का बकाया है।

और भी कई ऐसे बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक व सहायक हैं जिनके पास विभाग का अग्रिम बकाया है। उक्त सभी को विभाग द्वारा जारी नोटिस के आलोक में पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। बावजूद अग्रिम राशि लौटाने के प्रति रुचि नहीं ले रहे हैं।

‘विभाग से अग्रिम राशि लेकर उसे वापस नहीं करने वालों के विरुद्ध विभाग सख्त है। विभाग इस मामले के संबंध में फिर से कार्रवाई की तैयारी में है।’ -आरपी मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गढ़वा।

nanhe kadam hide