Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

तुर्की के ड्रोन हमले में 26 सीरियाई सैनिकों की मौत, अंकारा ने लिया बदला

दमिश्‍क। तुर्की की सेनाओं ने उत्‍तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में सीरियाई बलों के ठिकानों पर ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है। इसमे हमले में 26 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि इदलिब में एक हवाई हमले में तुर्की की 33 सैनिकों की मौत के बाद उसने यह कदम उठाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के ड्रोनों ने शनिवार को इदलिब में सीरियाई सरकारी बलों और वाहनों को निशाना बनाया। सीरियाई बलों पर तुर्की के हमलों में वृद्धि गुरुवार को 34 तुर्की सैनिकों को मारने के बाद हमले में तेजी आई है। इस हमले के लिए सीरियाई सरकारी बलों पर दोषी ठहराया गया था। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि तुर्की के ड्रोन ने 18 सीरियाई वाहनों को भी नष्ट कर दिया है।बता दें कि तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने पिछले चार दिनों में 14 गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें रणनीतिक शहर साराकेब भी शामिल है।

फरवरी के बाद 8,000 तुर्की सैनिकों का सीरिया में प्रवेश  

फरवरी के बाद से लगभग 3,000 सैन्य वाहनों और 8,000 तुर्की सैनिकों ने सीरिया के क्षेत्रों में प्रवेश किया है। पिछले दो दिनों में कई तुर्की सैन्य वाहनों और सैनिकों ने सीरिया में प्रवेश किया, क्योंकि तुर्की सैनिकों को तुर्की से हटने के लिए दी गई तुर्की समय सीमा 29 फरवरी है।

विद्रोहियों के कब्ज़े से इदलिब पर सीरिया की नजर

बता दें कि सीरियाई सेना के एक हवाई हमले में कम से कम 33  तुर्की सैनिक मारे गए थे। तुर्की के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुआ था। इदलिब फिलहाल विद्रोहियों के कब्ज़े में है और रूस के समर्थन वाली सीरियाई सेना विद्रोहियों के कब्ज़े से इदलिब को छुड़ाना चाहती हैं। बताया जा रहा है विद्रोहियों को तुर्की सेना का समर्थन प्राप्त है।