कोरोना वायरस के डर से कैंसिल हुआ एक और बड़ा टैक इवेंट
कोरोना वायरस अब चीन के अलावा दुनिया के कई देशों में फैल चुका हैं। इस वायरस की वजह से दुनिया के कई बड़े टैक्नोलॉजी से जुड़े कार्यक्रम रद्द हो गए हैं जिनमें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से लेकर फेसबुक एफ8 कॉफ्रेंस भी शामिल है। अब कोरोना वायरस के डर से गेम डेवलपर्स कांफ्रेंस यानी GDC 2020 इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है। यह इवेंट 16 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है।
- GDC 2020 इवेंट में दुनिया की दिग्गज गेमिंग कंपनियों ने हिस्सा लेना था। इसके अलावा कई गेम्स को भी लॉन्च किया जाना था, लेकिन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से ही दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 रद्द हुआ है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वायरस ने टैक्नोलॉजी जगत को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।