Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

रघुबीर यादव की पत्नी का नंदिता दास पर सनसनीखेज आरोप, पति के साथ था अफेयर

नई दिल्लीl फिल्म एक्टर रघुबीर यादव अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी पत्नी पूर्णिमा ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की हैंl पूर्णिमा से स्पॉट बॉय ने बात की और उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किएl पूर्णिमा ने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि पति रघुबीर यादव से उन्होंने कोर्ट में 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता और 1 लाख महीने के मेंटेनेंस की मांग की है।

इस बारे में आगे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘रघुबीर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी आचार्य के साथ रह रहे हैं। उन्होंने खुद कोर्ट में बताया है कि दोनों का एक 14 साल का बेटा भी हैl उनकी शादी के 7 साल बाद चीजें गलत होने लगीं। रघुबीर को नंदिता दास से प्यार हो गया था। इसके बाद फिर रघु नंदिता को जबलपुर में अपने माता-पिता के पास ले गया और तलाक के लिए अर्जी दी। जाहिर है दोनों शादी करना चाहते थे।’

यह पूछे जाने पर की दोनों ने शादी क्यों नहीं की? इसपर उन्होंने कहा, ‘नंदिता ने रघुबीर को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें किसी और से प्यार हो गया था। इसके अलावा कई लोगों ने नंदिता को बताना शुरू कर दिया था कि वह रघुबीर के साथ घर नहीं बसा पाएंगी क्योंकि यह रिश्ता सफल नहीं हो पाएगा।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच उनका पूरा ध्यान अपने बेटे को बड़ा करने में लगा रहा। कुछ समय बाद रघुबीर गोरेगांव में रहने लगे। फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा भी उसी बिल्डिंग में रहते थे। वे संजय को लंच / डिनर के लिए आमंत्रित करते थे। रघुबीर उनके फ्लैट में जाने लगा और संजय की पत्नी रोशनी के साथ उनकी मित्रता हो गई।

इसके बाद रोशनी गर्भवती हो गई और उसने संजय से कहा कि वह उनसे तलाक लेना चाहती है। बार-बार फोन करने के बावजूद नंदिता दास ने इसपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। वहीं रघुबीर यादव भी पूर्णिमा के दावे पर चुप्पी साधे रहे।