पूर्वी चम्पारण में शिवरात्रि के अवसर पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा शिवालय।
बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक और रात्रि में किया गया था सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
पूर्वी चम्पारण में शिवरात्रि के अवसर पर सभी शिवालय को विभिन्न तरीकों से भगवान शिव के भक्तों के द्वारा सजाया गया था। बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
https://youtu.be/ScAatOaE0ck
सभी हर हर महादेव,जय शिव जय शिव के जयकारे लगाते देखे गये। वहीं बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने पैतृक निवास सूर्यपुर में महारुद्राभिषेक पूजन कर भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपने और अपने देश, राज्य और क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथना की। साथ ही इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पार्क राजाबाजार में स्थापित शिवमंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दूर से आये हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत किया जिसको दर्शकों ने खूब सराहा।