पूर्वी चम्पारण के नये जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण।
उन्होंने जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आप सबों के बीच सहयोग के लिए तत्परता से खड़ा रहेगा।

मोतिहारी में महाशिवरात्रि के दिन नये जिलाधिकारी मोतिहारी का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने से पहले नए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बाल उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा व समाहरणालय में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये।

https://youtu.be/_KIZ4h8r5E4

नए डीएम ने पदभार संभालने के बाद जिला वासियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने जिला वासियों को संदेश देते हुए कहा कि मूलतः जिला वासियों को खुश देखने के लिए हम यहां आए हैं। अपनी दायित्व का निर्वहन अच्छे से करेंगे हर संभव जिला वासियों के साथ जिला प्रशासन तत्परता के साथ खड़ा रहेगा। आगे जिलाधिकारी ने कहा मोतिहारी जिला एक ऐतिहासिक जिला है। यहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नया आयाम मिला था। जिसका परिणाम है कि हम स्वतंत्र हुए। इसके बाद डीएम मोतिहारी जिले के अधिकारियों से रू-ब-रू हुए और नये जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पहले की तरह कार्य करने की अपील की।