पूर्वी चम्पारण में एक साथ तीन हत्याओं से दहल उठा चकिया का हरपुर किशुनी गाँव
मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे घटनास्थल पर, जांच में जुटी पुलिस
मोतिहारी के चकिया में तिहरे हत्याकांड की एक बड़ी वारदात घटित हुई है। जहां अपराधी बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है।कल देर रात बेखौफ अपराधियो ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया व तीन तीन लोगों या यूं कहें कि एक साथ चार की जान ले ली है क्योंकि मृतिका गर्व से भी थी व उसके पेट मे भी एक बच्चे की हत्या हुई है ।
https://youtu.be/TxoVe46DO14
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में गुरुवार रात एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर में ही पड़े थे। सूचना पर चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच जारी है। घटना के कारण का पता नहीं चला है। घर के अंदर शव के पास खून के धब्बे नजर आ रहे थे हालांकि किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी।वहीं मृतको में नूर आलम की पत्नी रुकसाना खातून उम्र 30 वर्ष, पुत्र मासूम 6 वर्ष और पुत्री शबाना 8 वर्ष शामिल है। महिला के भाई अनवर मियां ने बताया कि उसका बहनोई नूर आलम सऊदी अरब मैं नौकरी करता है उसने फोन पर बताया कि उसकी बहन कॉल नहीं उठा रही है घर जाकर पता करो कि क्या बात है। जब वहां पहुंचा तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था, पिछला दरवाजा खुला था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा की, बहन के सर पर पर वार किया गया था ।और दोनों बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।
वही इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एस पी नवीन चंद्र झा स्वंय स्वयं दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की गहन जांच में जुट गए है व पुलिस को अग्रतर कारवाही में लगा दिया है ।