ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्टोरिया कोट्स देंगी इस्तीफा, संभालेंगी ऊर्जा विभाग

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्टोरिया कोट्स जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देगी और ऊर्जा विभाग में पद ग्रहण करेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता रॉबर्ट ओ ब्रायन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोट्स ऊर्जा सचिव डॉन ब्रोइलेट के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी होंगी क्योंकि वह राष्ट्रपति की ऊर्जा सुरक्षा नीति प्राथमिकताओं को निष्पादित करते हैं। कोट्स एनएससी के पश्चिम एशिया निदेशालय की विश्वसनीय और मूल्यवान सदस्य हैं और हम उन्हें मिस करेंगे।
