मोतिहारी में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान की हुई शुभारंभ।
पुरानी पद्धति से इलाज करने में सक्षम है योग।
Motihari/News lens:मोतिहारी के महर्षिनगर,छोटा बरियारपुर स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षण संस्था का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान और कला व संस्कृति मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि दुनिया कई बीमारियों के लिए मजबूर है।
https://youtu.be/wuYxZE-CQHY
परंतु भारत देश पुरानी पद्धति से इलाज करने में सक्षम है। योग के द्वारा कई ऐसे बीमारियों से निजात पा लिया है। वही 183 देश भारत के प्राचीन विधि को अपनाने पर मजबूर हो गए हैं । उन्होंने बताया कि आज से सचेत नहीं होंगे तो 30 साल बाद हर युवा बीमार होने के कगार पर होगा । इसलिए पूरे देश के लोगों को जागरूक और जागना होगा नहीं तो पृथ्वी पर मनुष्य का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगी। इसलिए हम लोग का हर एक जगह योग चिकित्सा संस्था खोलने का प्रयास में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज मोतिहारी में आनंदोत्सव योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान स्थापित किया गया है। इस संस्था में इलाज के अलावा मरीजों को रहने और खाने की व्यवस्था नाम मात्र फीस में किया गया है।