Ramgarh परसोंतिया वार्ड नंबर 4 मे कल रात अचानक शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान मे लगी आग
Ramgarh/News lens:रामगढ़ छावनी क्षेत्र के परसोंतिया वार्ड नंबर 4 मे कल रात अचानक शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान मे आग लग गया। सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक ममता देवी घटना स्थल पर पहुची । उक्त किराना दुकान का संचालन एक बच्ची के द्वारा किया जाता हैं क्योंकि बच्ची कि माता-पिता इस दुनिया में नहीं है और वो बच्ची इसी दुकान से अपना जीवन यापन कर रही थी। इन बातों को सुनने के बाद स्थानीय विधायक ममता देवी ने कहा कि मैं आपदा प्रबंधन से इस बच्ची को मुआवजा दिलाने का कोशिश करूंगी साथ ही जिला उपायुक्त से मिलकर इस बच्ची को प्रशासन से जो भी सुविधा हो सके उसको दिलाने का प्रयास करेंगे।