Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी बहुत पसंद, मगर अभी नहीं होगी कोई बड़ी ट्रेड डील

ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन उससे पहले उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि वे दौरे के दौरान फिलहाल भारत से कोई बड़ा व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील लेकिन सही समय आने पर। ट्रंप ने कहा कि शायद चुनावों से पहले यह बड़ी डील हो, पर भारत के साथ डील होगी जरूर।

ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं। लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिए बचा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं।

बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं। यह ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली भारत यात्रा है।  अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि एयरपोर्ट से स्टेडियम तक उनके स्वागत में 7 मिलियन (70 लाख) लोग आएंगे तो मजा आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी बन रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे।