झारखंड के बोकारो जिला में राम मंदिर चौक के पास आज एक कार धू-धू करके जल गयी।

Bokaro/ Newslens : झारखंड के बोकारो जिला में राम मंदिर चौक के पास आज एक कार धू-धू करके जल गयी। कार से अचानक धुआं की तेज लपटें उठते देख कर कार पर सवार पति-पfत्नी ने तुरंत कार से अपने आप को किसी प्रकार नीचे उतारा।

https://youtu.be/VsMjPTePIuo

लेकिन इसी बीच कार ने भयंकर आग पकड़ ली और आग की तेज लपटे उठने लगी और देखते ही देखते कर जलकर खाक हो गई। बीच सड़क पर आंग ने लोगों को अनहोनी से भर दिया ।तत्काल अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया और अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद सिटी थाना की पुलिस आई और आग से जलकर खाक हो गई कार को अपने साथ लेते गई ।